जालोर. जालोर जिले के वूशु खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सोमवार को कलेक्टर कक्ष में उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि इन खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा व खेल कौशल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर जालोर जिले का नाम रोशन किया है।
आत्मरक्षा केन्द्र जालोर के कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय सब जूनियर महिला वुशु लीग में जालोर की 4 बालिकाओं ने पदक प्राप्त किए। इस लीग में 42 किलो भार वर्ग में हिमानी ने स्वर्ण पदक, 27 किलो भार वर्ग में सनाया बेनीवाल, 39 किलो भार वर्ग में इशिता चौधरी व 45 किलो भार वर्ग में दिव्या गोदारा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक विजेश कुमार व राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज युविका चौधरी उपस्थित रही।