DDT News
जालोर

जालोर जिले में 38 ग्रामीण व 12 नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे महंगाई राहत के स्थाई कैंप

  • जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का होगा आयोजन
  • जिले में नगरीय निकाय व पंचायत समितिवार 50 स्थाई शिविरों का होगा आयोजन

जालोर. राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही इसी अवधि में जिले में नगरीय निकाय व पंचायत समितिवार महंगाई राहत कैंप के 50 स्थाई शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून, 2023 तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।

Advertisement
महंगाई राहत कैंपों में इन योजनाओं के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान गैस सिलेण्डर योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण स्वरोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस रोजगार) के रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर वितरण, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख के लिए रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन व पॉलिसी किट वितरण किया जायेगा।

जिले में 38 ग्रामीण व 12 नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे महंगाई राहत के स्थाई कैंप

उन्होंने बताया कि जिले में नगरीय निकायों व पंचायत समितिवार 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप के स्थाई शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. बाकरा रोड़ व ग्रा.पं. बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में आहोर के पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, ग्रा.पं. उम्मेदपुर में बस स्टेण्ड, ग्रा.पं. चांदराई के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. भोरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा, पांथेड़ी व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुनासा, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. रामसीन के बस स्टेण्ड व ग्रा.पं. पावली के ग्राम पंचायत परिसर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, दांतवाड़ा व करड़ा, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरवाना, गोलासन व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सांचौर के सभागार भवन, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.वि में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. धुम्बडिया के सहायक अभियंता, जोविविएलएल कार्यालय, ग्रा.पं. मोरसीम व सेवड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरनाऊ, सुरावा व सेडिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में महंगाई राहत के स्थाई शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी प्रकार 24 अप्रेल से 30 जून तक जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, नेहरू उद्यान के पास वाली गली जालोर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगरपालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोभाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में महंगाई राहत के स्थाई कैंपों का आयोजन होगा।

Advertisement

Related posts

मोरुआ में कालवी को दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं ने उनके सामाजिक कार्यों पर डाला प्रकाश

ddtnews

नारणावास-देवदा डामरीकरण सड़क मार्ग का कार्य आरम्भ, सफर होगा सुगम

ddtnews

जवाई के पानी पर हक सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ddtnews

ब्रह्मलीन महंत गंगा भारती जी की मूर्ति की हुई स्थापन, बड़ी संख्या में शामिल हुए धर्म प्रेमी

ddtnews

चलो पंचायत और डोर टू डोर कैंपेन का आगाज मंगलवार को

ddtnews

दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर की 63वीं आमसभा सम्पन्न

ddtnews

Leave a Comment