जालोर. जालोर शिवसेना द्वारा पिछले 7 दिन से लगातार पदाधिकारी पीडितों की मांग की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। मंगलवार को दो भूख हड़ताल पर रहे।
धरनार्थियों का आरोप है कि पीड़ित कुयाराम सरगरा व विजय सोलंकी दोनों के म्युटेशन नहीं भरा जा रहा है। शिवसेना बार बार धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी तक म्युटेशन नहीं भरा जा रहा है। जबकि किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। साथ शिवसेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में भाद्राजून तहसील में तहसीलदार पटवारी, व भूमाफियों ने मिलकर कई गरीब किसानों के घर उजाड़ दिए। इन्होंने मिलकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम भूमि कर हाथों हाथ म्युटेशन भरवाकर बेचाननामा अपने नाम कर लिया।
लाटा प्रकरण को लेकर गरीब किसान लोग कई दिनों से जिला कलेक्टर जालोर के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है। धरने में शिवसेना जोधपुर संभाग उपप्रमुख करणसिंह जेतावत, शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवसेना जिला सचिव शेषनाथ कालबेलिया, चितलवाना तहसील प्रमुख जगदीश विश्नोई, तथा विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अन्य सदस्य हडमानाराम, दीपाराम, नाथाराम, जोगाराम, विनोद पटेल, भीमाराम, धुकाराम, हरसन परिहार, भरतनाथ, आदि सदस्य मौके पर मौजूद रहे।