जालोर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी द्वारा गांव कोलर में आम चौहटे व जालोर शहर के वार्ड नम्बर 30 व 31 में पार्षद सुखी देवी के घर पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठकों का आयोजन किया गया।
वार्ड नम्बर 30 व 31 में बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।सरकार ने सिलेंडर के 500 रुपये करके जनता को राहत पहुँचाई है, पार्षद सुखी देवी ने कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली बिलों में राहत प्रदान कर लाखों लोगों को सीधा फायदा पहुंचाया।
इसी प्रकार मण्डल अध्यक्ष पुने खान ने कहा कि पेंशन को 1000 रुपये करके बुजुर्ग लोगों को फायदा पहुंचाया है, बैठक में मनोनीत पार्षद सुरेश मेघवाल, महेन्द्र सोनगरा, फूसाराम, रमेश कुमार माली, मुकेश कुमार, उम्मेद भारती, हीरादेवी, मंसी देवी, ओटी देवी, बादामी देवी, मधुराव, सुमित्रा, अंसु सरगरा, कालूराम सरगरा, कमला मेघवाल, सीता भारती, ममता भारती, धनराज शर्मा, सीता मीणा, सुब्बान खान, शरादिन खान, नेखु, हमीर खान, माधु खान, रेशम खान, हनियात खान, वेलाराम देवासी, रतना राम देवसी, डूंगाराम भील, बगदाराम मेघवाल उपस्थित रहे।