जालोर. जालोर के निकटवर्ती भागली सिंधलान के स्थानीय विद्यालय श्रीनाथ पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल में निजी विद्यालय संघ ग्रामीण ब्लॉक जालोर के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। ग्रामीण ब्लॉक जालोर के अध्यक्ष पद पर कुलदीप चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह आकोली, सचिव पद पर विक्रम श्रीमाली, कोषाध्यक्ष पद पर रमेश बारूपाल विजयी रहे। जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में प्रकाश गर्ग, जयंती लाल, इलियास खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय विद्यालय में चुनाव मीटिंग के समय पर विद्यालय के निदेशक जितेंद्रसिंह ने सभी गणमान्य निजी विद्यालय संचालकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेमसिंह सवामी, एडवोकेट हेमंत सियाग, श्रवण सिंह सेरणा, विक्रम कुमार बागरा, ललित दहिया, मांगीलाल खांभू, किशना राम चौधरी, लादू सिंह काबावत, कुंदन सिंह बिबलसर व अन्य सभी निजी विद्यालय के संचालक मौजूद रहे।