जालोर. जालोर शिवसेना हेल्पलाइन नम्बर पर ऑन द स्पॉट न्याय अभियान के तहत मिली शिकायत के आधार पर धरना प्रदर्शन किया गया। शिवसेना (ठाकरे) जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि देसू निवासी कुयाराम पुत्र तलसाराम सरगरा का कई महिनों से म्युटेशन नहीं भरा जा रहा था, जबकि किसी भी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं है। पीड़ित द्वारा तहसीलदार जालोर को बार-बार अवगत कराने पर भी अभी तक म्युटेशन नहीं भरा गया।
जिस कारण शिवसेना प्रमुख पुरोहित, किसान नेता करणसिंह जेतावत व जिला उपप्रमुख गजेन्द्रसिंह बालावत ने दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व धरने पर बैठे। पुरोहित ने कहा कि बिना किसी विवाद के म्यूटेशन रोककर अधिकारी तानाशाही कर रहे है। उन्होंने बताया कि भाद्राजून में कांग्रेस नेता के दबाव में हाथों हाथ दो दिन में म्युटेशन भरा जाता है, लेकिन जालोर तहसील में लोगें को धक्के खाने पड़ रहे है।
इस दौरान धरने में किसान नेता करणसिंह जेतावत, शिवसेना जिला उपप्रमुख गजेन्द्रसिंह बालावत, शिवसेना जिला सचिव शेषनाथ कालबेलिया, शिवसेना जालोर नगर प्रमुख कैलाश वैष्णव, शिवसेना थांवला ग्राम प्रमुख जबरसिंह, व कुआडा ग्राम प्रमुख ईश्वरसिंह तथा विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अन्य सदस्य मोहनलाल,, सांवलाराम, मोडाराम, नाथुसिंह प्रतापसिंह, भीमाराम कई सदस्य मौके पर मौजूद थे।