जालोर. यह थानाधिकारी कक्ष है। यह मालखाना है। यह पॉक्सो एक्ट है, ये यातायात के नियम है, ऐसे रखा जाता है पुलिस रिकॉर्ड…, इस प्रकार की बात भाद्राजून थाने में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अखाराम बोल रहे थे। उन्होंने सरस्वती शिक्षण संस्थान से आए विद्यार्थियों को थाना विजिट कार्यक्रम के तहत कुछ इस तरह से समझाया।
एएसआई अखाराम ने विद्यार्थियों को थाने के विभिन्न शाखाओं, व्यवस्थार्थ के सभी कक्षों की जानकारी दी। साथ ही अपराधियों के रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया, मालखाना के माल संरक्षण रखने, अपराधियों को ठहराने, एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया, संतरी, कांस्टेबल, थानाकारी कार्यभार सबंधित बातें बताई।
विद्यार्थियों ने पॉक्सो एक्ट, कानून ,अपराध, यातायात नियम व पुलिस सेवा से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जिसका जवाब सेवारत पुलिस कर्मियों ने दिया।
सरस्वती शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने अपने जीवन में अपराधिक प्रवृतियों से दूर रहने, नशा नहीं करने व पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करने की शपथ ली। इस मौके विज्ञान व्याख्याता कालूराम प्रजापत भाद्राजून, पुलिस कर्मी राजेश, नरसिंग, कपिल,विंजाराम समेत थाने के कर्मचारी व छात्रगण मौजूद रहे।