जालोर. अगर आपके पास मारुति की कोई पुरानी कार है और आप उसे बदलकर कर नई लेना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है। जालोर जिले में मारुति के चारों शो रूम पर 14 व 15 अप्रेल को एक्सचेंज ऑफर व लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई प्रकार के फायदे भी शामिल किए गए है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति नजदीकी शो रूम पर इस सम्बंधित फायदा ले सकता है।
जालोर मारुति शो रूम के प्रबंधक माजीद अली ने बताया कि श्री कृष्णा ऑटो सेल्स जोधपुर ग्रुप के 15 साल पूर्ण होने पर एवं जालोर श्रीकृष्णा ग्रुप के 7 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में 14 व 15 अप्रैल को महाएक्सचेंज ऑफर व लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जालौर में मारुति शोरूम में जो भी पुराने ग्राहक एवं जिनके पास चार पहिया वाहन है, वे एजेंसी पर कंपनी के बेहतरीन एवं आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते है। यहां लोन सुविधा भी आकर्षक ब्याज पर उपलब्ध करवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष ऑफर भी रखे गए हैं।
साथ ही औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े ग्राहकों के लिए भी खरीद एवं सर्विस पर विशेष ऑफर रखा गया है। उन्होंने बताया कि शो रूम से 10 किलोमीटर एरिया क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के लिए गाड़ी खरीद पर उनके लिए ताउम्र गाड़ी की पिक एंड ड्रॉप सर्विस की सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा भी इन दो दिनों के मेले में ग्राहकों को कई फायदे दिए जाएंगे।