जालोर. अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर की ओर से बुधवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गुड़ाबालोतान से हरजी तक की पदयात्रा निकाली गई। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर की प्रेरणा से ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी के नेतृत्व में निकाली। यात्रा को वरिष्ठ कांग्रेसी खीमाराम रावल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपरोक्त यात्रा गुड़ा गाँव के अंबे माता मन्दिर से रवाना होते हुए शीतला माँ सर्कल, आम चौहटा , बाबा रामदेव मन्दिर , राजपूतों का वास होते हुए अगवरी गाँव के सीनियर विद्यालय से गाँव की प्रमुख गलियों से गुजरते हुए हरजी पहुँचे, जहां हरजी गाँव के चहुंओर परिक्रमा लगाकर पदयात्रा का समापन किया। इस दौरान पदयात्रियों का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की।
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी के संदेश, देश भक्ति के नारों व आपसी भाईचारे के गीतों से गांवों का माहौल दखते ही देखते कांग्रेसमय हो गया। पदयात्रा के समापन से पहले लंच स्थान पर शेरसिंह सिसोदिया ने सबका धन्यवाद व आभार प्रकट किया। वीरेन्द्र जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत ब्लॉक आहोर में आज तक 22 गांवों में बैठके व 4 गाँवो में पदयात्रा हो चुकी है।
पदयात्रा में कई मिश्रीलाल चौधरी, हरजी मण्डल अध्यक्ष पीरसिंह, बाबुसिंह सेदरिया, पूर्व सरपंच बाबूलाल भील, गजेंद्रसिंह डोडीयाली, मोतीराम प्रजापत, मुकेश बोस, कल्पेश सुथार, विक्रमसिंह पचानवा, शंकर चौधरी, जोगाराम भील, दीपिका शर्मा, गंगा देवी छठी देवी,पूजा मीणा, सरस्वती मीणा, रतनलाल गोमतीवाल,चंदन रावल, अशोक नामदेव,समीर ख़ान,ईश्वर सोलंकी,जयंतीलाल, गोपालसिंह,पारस माली,शंकर बावरी,गणेशराम हीरागर, पदमाराम सुथार,कुयाराम मीणा,रणजीत दमामी,लच्छाराम हीरागर मनोहरसिंह सुग़लिया,लाधाराम मेघवाल,चिमनाराम,अर्जुन मेघवाल,चेतनदास, भरत रांगी, मोहनलाल चौहान,रवि मेघवाल ,मगनाराम मीणा,सकाराम, शंकर मीणा,मंगलराम हीरागर, हेमाराम मेघवाल, राजेश मेवाड़ा,सोनाराम मेघवाल,शादिक़,जसाराम तीरगर,ओबाराम मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।