जालोर. जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा पहुँच बच्चों से संवाद किया साथ ही विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बच्चों से संवाद करते हुए विद्यालय में उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संवाद के दौरान बच्चों के शैक्षणिक स्तर को जाँचा तथा उनकी दिनचर्या, खेलकूद गतिविधियाँ, रुचि इत्यादि के बारे में जानकारी लेकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न
जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक एवं भौतिक विकास को लेकर चर्चा करते हुए कमेटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने स्वच्छता प्रबंधन, सह शैक्षणिक गतिविधियों तथा कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमिडियल क्लासेज पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, प्राचार्य प्रदीप मिश्रा, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मोहनलाल परिहार, व्याख्याता आर.सी.मीना सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।