- आपातकालीन स्थितियों में की जाने वाली बचाव गतिविधियों का किया सफल प्रदर्शन
जालोर. 6वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कमांडेंट वी वी एन प्रसन्ना कुमार के निर्देशानुसार एनडीआरएफ के राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीणा के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक सत्यनारायण पारीक के नेतृत्व में डी/06 बटालियन एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को जसवंतपुरा के सुंधा पर्वत स्थित सुंधा माता मंदिर रोप-वे पर आपातकालीन स्थिति होने पर किये जाने वाले बचाव कार्यो के मॉक अभ्यास का सफल प्रदर्शन किया।
मॉक अभ्यास के दौरान रेस्क्यू टीम ने अपने साथ लाये गये बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से रोप-वे पर आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने का सफल प्रदर्शन किया जिसमें लोगों का रोप-वे एवेकुशन व घायल लोगों को स्टेबल किया गया तथा फंसे लोगों को शीट रेप्लिंग, सीढीयों तथा सीट हारनेस के माध्यम से निकाला गया।
एनडीआरएफ टीम के उच्च कौशल प्रदर्शन की जिला कलक्टर निशांत जैन ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आपात स्थिति में एनडीआरएफ टीम ने समय-समय पर राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मॉक अभ्यास कार्य की मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एनडीआरएफ टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू, सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कार्मिक सहित सिविल डिफेंस, होमगार्ड, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड टीम उपस्थित रही।