- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अपील पर बाल विवाह रोकथाम को लेकर राजसुगम संस्थान के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अपील पर स्वयंसेवी संस्थान की ओर से बाल विवाह रोकथाम के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रतिदिन अगल-अगल तरीके के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
सोमवार को राजसुगम सेवा संस्थान के तत्वावधान में सांथू गांव में एक मोहल्ले में लड़कियों ने हाथों पर मेहंदी रचाकर बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया। बालिकाओं ने हाथों में बाल विवाह अपराध है, बालपन में विदाई जीवन की बर्बादी, चलो अब शुरूआत करें बाल विवाह का नाश करें, स्टॉप चाइल्ड मैरिज, से नो टू चाइल्ड मैरिज आदि स्लोगन लिखकर बाल विवाह नहीं करने की का संदेश दिया गया। संस्थान की सचिव रविना कुमारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अपील से प्रेरित होकर संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान उपस्थित लड़कियों ने कहा कि वे बाल नहीं करने के लिए लड़कियों में जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करेंगी, ताकि कोई भी लड़की बाल विवाह करने पर इसका विरोध कर सके। इस दौरान कई महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रही।