जालोर. हरजी क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की ओर से मंगलवार को एक आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने बताया कि शिवसेना के ऑन स्पॉट न्याय अभियान में पीड़ितों के हो रहे कार्य से प्रभावित होकर किसान नेता करणसिंह जेतावत करीब 2 हजार किसानों के साथ शिवसेना पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
उसके उपरान्त सभी किसान बन्धु जवाई बांध से जवाई नदी में पानी छोड़ने व जवाई बांध के पानी में जालोर के पानी का हिस्सा तय करने की मांग को लेकर जालोर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देंगे।
Advertisement
पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को 12 बजे हरजी से शुरू होकर थांवला, चवरछा, बुडतरा, छीपरवाड़ा, भागली पुरोहितान, ऊण, कानीवाड़ा, लेटा, से जालोर हास्पीटल चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक आकर ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Advertisement