जालोर. जिले के रानीवाड़ा उपखण्ड के वगतापुरा से शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक खेत में बने छप्परे में आग लगने से दो मासूम बेटियां जिंदा जल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा क्षेत्र के बड़गाव के पास वगतापुरा गांव के कृषि कुएं पर कच्चे छप्परे में आग लगने से दो मासूम बेटियां जिंदा जल गई।
वगतापुरा निवासी रोमाराम पुत्र केवदाराम चौधरी के कृषि कुएं पर डूगरी(रानीवाड़ा) निवासी रमेश पुत्र मफाराम भील काश्तकार है। उनके रहने के लिए खेत में कच्चा छप्परा बना रखा था। शनिवार सुबह परिजन खेत में कार्य करने चले गए। पीछे 6 वर्षीय भानु व 9 महीने की बसंती कुमारी दो बेटियां छप्परे में थीं। अचानक आग लगने से दोनों जिंदा जल गई। घटना के दौरान परिवार के सदस्य खेत में कार्य कर रहे थे। दौड़कर आये तब तक हादसा हो चुका था।