जालोर. अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आहोर की ओर से शुक्रवार को मेड़ाउपरला , चाँदना व दीगाँव में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र जोशी ने कहा कि प्रदेश में आज विकास की गंगा ही नहीं विकास का संगम देखने को मिल रहा है।
गहलोत सरकार ने गंगा, जमना और सरस्वती की विकास रूपी अमृत धाराओं से राजस्थान को मॉडल स्टेट बना दिया है। इस संगम में आज युवाओं से लेकर बुज़र्ग तक, महिलाओं से लेकर पुरुष तक, मज़दूर से लेकर किसान तक, छात्र से लेकर छात्राओं तक, ग़रीब से लेकर अमीर तक है किसी का ख्याल रखा है।
सियाणा मण्डल अध्यक्ष युद्धवीर राठौड़ ने कहा कि सरकार बार बार बदलने से विकास कार्यों में रुकावटे आती है। ये क्रम इस बार हमें तोड़ना होगा। सरपंच प्रेमसिंह चौहान ने कहा कि गहलोत ने इस बार किसानों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये है, जिससे किसानों को सीधी राहत मिली है। इस दौरान भरतसिंह कुआरडा, जोगाराम सियाणा , बालुसिंह भागली, ख़ीमाराम चौधरी , बाबुसिंह मेड़ा, भगाराम देवासी , जगताराम देवासी , नवाराम देवासी , हमीराराम , मुकेश ,छोगाराम मेघवाल , झालाराम, जीवाराम हीराग़र, बूटाराम मेघवाल , कूयाराम , बाबुलाल , फूलाराम, उत्तम हीराग़र, मांगीलाल चौधरी, कलाराम सेन, सरपंच हिम्मतराम, अमराराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।