जालोर. सांचौर के विधायक और राजस्थान सरकार में श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) पर एक पोस्ट की है,जो राजनीतिक रूप से चर्चा का विषय बन गई।
जिसमें बताया कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सांचौर शहर से गुजर रहे नेशनल हाइवे 68 पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सांसद देवजी एम पटेल का दावा है कि अब स्वीकृति की मांग करने का कोई तुक ही नहीं रहा। क्योंकि, इस मामले में काफी स्तर पर कार्य हो चुका है। यहां ऐलीवेटेड रोड बनाने को लेकर न केवल सर्वे हुआ बल्कि इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। अब तो केवल निविदा बाकी है, जिसे जल्द आमंत्रित करवाने का प्रयास कर रहे हैं। लिहाजा, अब इस प्रकार की मुलाकातें केवल श्रेय का हिस्सा कही जा सकती है।

विश्नोई ने पत्र में यह लिखा
सांचौर विधायक व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र में बताया कि निवदेन के साथ आपके संज्ञान में ये मामला फिर लाना चाहता हूँ कि राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र में से एनएच 68 बीचोबीच गुजरता है। सांचौर शहर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई करीब दो किलोमीटर है। यहाँ से स्टेट हाइवे 31 एवं एमडीआर – 17 (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) दो स्थानों पर क्रॉस करता है। राष्ट्रीय राजमार्ग ना कि मेरे जिले के निवासियों के लिए बल्कि पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए महत्वपूर्ण राजमार्ग हाने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण है। क्योंकि ये राजमार्ग इन राज्यों के अलावा गुजरात के प्रमुख शहरों जिनमें मुद्रा व कांडला पोर्ट से जोड़ता है। तथा इन दोनों चार रास्तों पर यातायात का भार अधिक होने के कारण अधिकाधिक समय तक यातायात व्यवस्था बाधित रहती है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वे पूर्व में भी अवगत करवा चुके है। एक पत्र दिनांक 21 अप्रेल 2021 को दिया। तथा इस हाईवे व जिले में दूसरी सड़कों से जुड़े मामलों को लेकर जब सांचौर विधानसभा क्षेत्र में हवाई पट्टी का उद्घाटन करने पहुँचे थे। उस दौरान भी 9 सितंबर 2021 को एक पत्र दिया था। लिहाजा, इस बार पुनः विधानसभा क्षेत्र में स्थित एनएच-68 (सांचौर स्ट्रैच शहर क्षेत्र में) माखुपुरा टंकी से लेकर मनमोहन हॉस्पीटल तक फ्लाई ओवर बनवाया जाए।विश्नोई ने बताया कि एनएच-68 (सांचौर स्ट्रैच शहर क्षेत्र में) माखुपुरा टंकी से लेकर मनमोहन हॉस्पीटल तक फ्लाई ओवर निर्माण होने से शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। फ्लाई ओवर निर्माण के आदेश प्रदान कर अनुगृहित करावें।
सर्वे के बाद डीपीआर तक हो चुका काम
इधर, सांसद देवजी एम पटेल का कहना है कि सांचौर में ऐलीवेटेड रोड को लेकर काफी स्तर पर कागजी कार्यवाही हो चुकी है। अब तो केवल निविदा आमंत्रित होनी है। सांसद पटेल द्वारा लोकसभा में नियम 377 के अन्तर्गत 31 मार्च 2022 को भी मामला उठाया था। जिसमें सांचौर शहर में दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट के संबंध में बताते हुए अनुरोध किया था।
अब यह हो चुका कागजी कार्य
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 25 मई 2022 को उक्त ब्लैक स्पॉट पर एलिवेटेड ब्रिज फ्लाईओवर निर्माण करने हेतु डीपीआर सलाहकार नियुक्त कर किया। इसके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक एनएचएआई द्वारा 17 जून 2022 को ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। डीपीआर सलाहकार द्वारा ड्राफ्ट डीपीआर रिपोर्ट 03 अगस्त 2022 को परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) को प्रस्तुत की गई है। जिसकी समीक्षा करने के पश्चात् अनुमोदित करने एवं निविदाएँ आमंत्रित की जाएगी।

जनता की सुविधा के लिए श्रेय से बढ़कर कार्य आवश्यक
शहर से गुजर रहे इस हाइवे पर यातायात भार अत्यधिक रहता है। यहां श्रेय की होड़ को छोड़कर जनता की सुविधा के लिए जल्द निर्माण के प्रयास करने चाहिए। ताकि यहां दुर्घटनाओं की आशंकाओं पर अंकुश लग सके।